• अमित राजपूत
ईराक़ के समारा के
पास 28 जुलाई 1971
में जन्मा अबू बकर अल- बग़दादी ‘इस्लामिक
स्टेट ऑफ़ इराक़ और लेवांत’ के
नाम से कुख्यात इस सुन्नी आतंकवादी जिहादी संगठन का चीफ़ था, जो पश्चिमी इराक़
क्षेत्र, सीरिया,
लीबिया
और अफ़गानिस्तान के क्षेत्रों को अपने आतंक से नियंत्रित करता रहा। संयुक्त राष्ट्र
संघ द्वारा इसके जिहादी समूह को एक आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित कर दिया गया था।अबू
उमर अल-बग़दादी की मौत के बाद 16 मई, 2010 में वह आईएस का चीफ़ बना।
जून, 2014 में
मजलिस अल-शुरा (एक धार्मिक सलाहकार विधानसभा) ने उसे अहलाल-हल्ल-वल-अक़्द में
प्रतिनिधि के रूप में इस्लामिक स्टेट का ख़लीफा चुना। इस पद के लिए उसने दावा किया
था। वहाँ ग्यारह लोगों में से नौ लोगों ने बग़दादी के पक्ष में मतदान किये।
‘नामी’
बग़दादी
•इब्राहीम अवाद इब्राहीम अल-बद्री नाम था जन्म
के समय।
•अपने समर्थकों के बीच वह अमीर-उल-मोमिनीन,
ख़लीफा अबू बकर, ख़लीफा अल-बग़दादी और ख़लीफा इब्राहीम के रूप में जाना जाता था।
•इसके अलावा अबू दुआ, शेख बग़दादी, अबू बकर
अल-बग़दादी, अबू बकर अल-हुसैनी, अबू बकर अल-हाशमी, अबू बकर अल-क़ुरैशी,डॉ. इब्राहीम
अवाद और इब्राहीम अली अल-बद्री अल-समाराई के रूप में भी वह जाना गया।
•उसके उपनाम बग़दादी के पीछे का रहस्य ईराक़
से जुड़ा हुआ है जो यह बताता है कि वह ईराक़ के बग़दाद शहर से आता है। उपनाम
बग़दादी जोड़ने के पीछे उसका कारण यह था कि वह आईएसआईएल के नियंत्रण वाले
क्षेत्रों में एक औपचारिक पते के रूप में इसका इस्तेमाल कर सके, सभी जगह इस्लाम का
विस्तार कर सके और सबको बता सके कि वह महान था ताक़ि लोग उसका अनुसरण करें।
हालांकि बग़दाद उसके आतंक से इतर विश्व
का एक प्रमुख नगर एवं ईराक़ की
राजधानी है। इसका नाम 600 ई.पू. बाबिल के
राजा भागदत्त के
मान पर पड़ा है। मेसोपोटामिया के
उपजाऊ भाग में स्थित बग़दाद वास्तव में शांति और समृद्धि का केंद्र था। रेशमी
वस्त्र एवं विशाल खपरैल के
भवनों के लिए प्रसिद्ध बग़दाद इस्लाम
धर्म का केंद्र रहा है।
ईनामी बग़दादी
•एक अमेरिकी नागरिक जिसकी बाद में मृत्यु हो
गई थी उसका अपहरण कर बंधक बनाकर रखने और बार-बार बलात्कार करने के संगीन जुर्म के
लिए अल-बग़दादी अमेरिका का एक ख़ास अभियुक्त रहा है।
•04 अक्टूबर,2011
को यूएस स्टेट डिपार्टमेण्ट ने बग़दादी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेष आतंकवादी
के रूप में सूचीबद्ध कर लिया और उसे सबसे पहले ज़िन्दा या मुर्दा पकड़कर सौपने
वाले के लिएएक करोड़ डॉलर (करीब 67 करोड़
रुपये) के पुरस्कार की घोषणा कर दी।अल-कायदा के आतंकी आयमन अल-ज़वाहिरी के बाद
बग़दादी दुनिया का सबसे बड़ा ईनामी आतंकी था। अल-ज़वाहिरी केपकड़े जाने या मौत पर 25
मिलियन
यूएस डॉलर का ईनाम है।
तस्वीर दोः
जी हां, आप दुनिया के चाहे किसी भी कोने में
रहते हों, यदि आपके पास किसी भी माध्यम से बग़दादी की कुछ तस्वीरें हैं तो आप
उन्हें दुनिया के किसी भी विश्वसनीय
मीडिया अथवा सक्षम विभाग को सौंप सकते हैं
क्योंकि आतंकी ओसामा बिन लादेन और आयमन अल जवाहिरी के विपरीत बग़दादी की सिर्फ़ दो
ही तस्वीरें दुनिया के सामने है।
जहां बग़दादी के नामों की झड़ी से उसकी पहचान
में दिक्क़त होती रही है वैसे ही उसकी तस्वीरें न होने से भी अब तक दिक्क़ते बनी
रही हैं।
फुलबॉलर बग़दादीः
बेहतरीन तैराक़ के साथ बग़दादी एक फुटबॉल
खिलाड़ी भी था। एक समय था जब बग़दादी को उसकी मस्ज़िद का बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी
माना जाता था। वह एक प्रभावशाली स्ट्राइकर के रूप में मैदान मेंउतरता था।बग़दादी
का साथी खिलाड़ी और मस्ज़िद का साथी नमाज़ी अबु अली कहता है कि “हमारी
टीम का मेस्सी था बग़दादी”।
शिक्षाः
∙बग़दाद में रहकर उसने अपने शुरूआती दिन
गुजारे। स्नातक और परास्नातक की शिक्षा प्राप्त की और अंततः इस्लामिक यूनिवर्सिटी
ऑफ़ बग़दाद से उसने शरीयत क़ानून में पीएचडी की उपाधि धारण की।
∙उसने इज़राइल की टेल अवीव यूनिवर्सिटी
से एमबीए किया। यहां डिबेटिंग सोसायटी का वाइस कैप्टन भी रहा और स्टूडेण्ट
न्यूज़पेपर के लिए लिखता रहा।
इस्लामिक स्टेट और बग़दादीः
∙बग़दादी ने इस्लामिक स्टेट की ताक़त से सबसे
पहले सीरिया के तेल के कुँओं पर अपना कब्जा जमाकर संगठन की रीढ़ को मज़बूत बनाया।
∙हर महीने औसतन 1000 युवाओं की भर्ती करता था,
जिनमें से 50-60 फ़ियादीन तैयार करता था।
∙भर्ती होने वाले युवा अधिकतर ईराक़ से बाहर
के देशों से होते थे। इनमें ब्रिटेन सहित सौ से अधिक देशों के युवा शामिल थे।
∙तेल के कुँओं के इतर अपहरण और स्मगलिंग जैसे
धंधे थे उसके आय के स्रोत। ये सब वह आईएस के बलबूते पर ही करता था।
इश्क और हरमः
∙सन् 1991 में अपने
बचपन के प्यार ज़ो नाम की एक ईसाई लड़की से रचाया विवाह। जैक, और जुड़वा लूसी व अबू जूनियर कुल तीन बच्चे हुए
इससे।
∙ईराक़ी महिला सुजीदा अल-दुलाईमी और बग़दादी
के बीच का प्रेम बहुत विवादों में रहा। दोनो ऑनलाईन मिले थे। वो अल-बग़दादी से
उम्र में बहुत छोटी थी। सुजीदा जिहादी लोगों को पसंद करती थी। उसका पहला पति भी एक
जिहादी था।
∙ईराक़ सरकार के एक मंत्रालय के अनुसार बग़दादी
को दो पत्नियां और थीं, जिनके नाम असमा फ़ाउज़ी मोहम्मद अल-दुलाइमी और इसरा
रजब महल-ए-क़ैसी थे।
∙तमाम मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बग़दादी ने
एक नाबालिक जर्मन लड़की डायने क्रूगर से 28 फ़रवरी, 2016 में विवाह रचाया
था।
बग़दादी
के बारे में कुछ रोचक बातें
1. 29
जून,2014
को
ख़ुद से ही कर लिया था अपने को ख़लीफा घोषित।
2. 18
साल की उम्र में एक प्रशिक्षु के तौर पर आईएस से जुड़ा और 38 साल की उम्र में इसका
सबसे युवा नेता बना।
3. 2014
में फोर्ब्स ने दुनिया के सर्वाधिक ताक़तवर सौ लोगों की सूची में जगह दी।
4. ट्वीटर
के शुरुआती दिनों में बग़दादी ने इस सोशल नेटवर्किंग टूल में अपना पैसा लगया था और
माना जाता है कि सन् 2012 तक जब ट्वीटर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका था
बग़दादी ने इससे लगभग 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई कर ली थी।
5. समारा
में उसके मां-बाप जैनिस व माइकलअल-बग़दादी का ड्राई-क्लीनिंग का बिज़नेस था।
6. कट्टर
विचारधारा के हिमायती होते हुए भी उसने आईएस के युवाओं के लिए सिनेमा हॉल, बार, और
जकूजी (नहाने के टब) जैसी भव्य सुविधाओं का इंतज़ाम कर रखा था।
7. बचपन
से ही डिस्को का शौक़ीन था बग़दादी। सन् 1986 में मात्र 15 साल की उम्र में ही वह अपनेस्कूल
की गर्लफ़्रेण्ड ट्रेसी बिंग़म के साथ गया था डिस्को।
8. इस्लामिक
स्टेट की सीमा को बढ़ाकर वह इसे गल्फ़ देशों, जॉर्डन, फिलिस्तीन, तुर्की और स्पेन
के इबीज़ा आईलैण्ड तक ले जाना चाहता था।
9. सन्
2004 तक पिछले दस सालों से वह बग़दाद के एक इलाक़े में एक छोटी मस्ज़िद से सटे
जर्जर और संकरे कमरे में रहता रहा।
10. ओसामा
बिन लादेन से प्रभावित रहता था बग़दादी और उसकी मौत के बाद वह एक शर्मीले इन्सान
से अप्रभावी, हिंसक और दुनिया का एक कुख्यात ख़तरनाक उग्रवादी बन गया।
No comments:
Post a Comment