Friday, 18 November 2016

सदाबहारः बराक़ और मिशेल ओबामा के प्यार की बयार के 34 सबसे ख़ूबसूरत पल

• अमित राजपूत



आत्मीय रिश्ते हमारी अभी और सदा की ज़रूरत है। यह बात दुनिया का सबसे ताक़तवर इंसान भी जानता है। जी हां, राष्ट्रपति ओबामा और मिशेल ओबामा अपने प्यार और आत्मीय रिश्तों के लिए भी जाने जाते हैं। और इस बात का गवाह रहा है व्हाइट हाउस। हालांकि अमेरिका को अब नया राष्ट्रपति मिल गया है लेकिन अभी भी दो महीने व्हाइट हाउस इस प्रेमी जोड़े के लिए अपनी बाहें बिछाए तैयार है। वास्तव में ये तो इनके अंतर्मन की ख़ुशबुओं को सदा महसूस करता रहेगा।
अभी पिछले महीने ही इस दंपति ने अपनी शादी की 24वीं सालगिरह मनाई थी जिसमें इनके हाव-भाव देख लोगों को यही लग रहा था कि इस जोड़ी ने अभी-अभी प्यार करना शुरू किया है। लेकिन ऐसा नहीं हैं, इनकी मोहब्बत की कहानी तो 1989 में शिकागो की एक लॉ फ़र्म में शुरू हुई। ओबामा इस बारे में कहते हैं कि मुझे ऐसा लगता है कि हमारे प्यार की पहली तारीख़ और वह अदद पहला चुंबन अभी भी बाक़ी है जोकि अब इतिहास है।
बराक़ ओबामा मेरे बेहद पसन्दीदा विभूतियों में से एक हैं। उनकी धीरता, गम्भीरता, ज़िम्मेदारानापन, निर्णय लेने की क्षमता, सादगी और प्यार की अभिव्यक्ति के तरीक़े मुझे रोमांचिंत करते हैं। यहां मेरा दृष्टिकोण उनके और उनकी पत्नी के भावपूर्ण पलों की ओर है।  
आइए देखते हैं ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के साथ-साथ बिताए कुछ यादगार हसीन और ख़ूबसूरत पलों को...

·       28 अगस्त, 2008 को डेनवर में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के अपने भाषण के बाद बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को चूमते हुए।
(1)

·       17 अगस्त, 2010 को ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के परिसर में एक रैली को सम्बोधित करने से पहले ओबामा मिशेल को अपनी बांहों में भरते हुए।
(2)
·       व्हाइट हाउस के राजनयिक स्वागत कक्ष में वर्ल्ड एक्सपो-2015’ के लिए वीडियो टैपिंग के दौरान मिशेल का ओबामा के साथ शगल।
(3)
·       21 जनवरी, 2013 को वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति बराक़ ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा की शाही सवारी।
(4)
·       15 अगस्त, 2012 को आयोवा के एक एम्फी थियेटर में रैली के दौरान बोलती मिशेल और हौसला बढ़ाने के लिए उनका हाथ थामे ओबामा।
(5)
·       06 अप्रैल, 2015 को व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में वार्षिक ईस्टर एग रोल के दौरान इंस्टाग्राम के लिए फोटोशूट के दौरान शरारती मुद्रा में मिशेल और ओबामा।
(6)
·       04 नवम्बर, 2008 को शिकागो में अपने भाषण के बाद इलेक्शन नाइट पार्टी की रात ग्रांट पार्क में पत्नी को गले लगाते ओबामा।
(7)
·       16 जुलाई, 2012 को वाशिंगटन में ओलिंपिक बास्केटबॉल प्रदर्शनी में खेल के मध्यांतर के दौरान चुंबन वाले कैमरा स्क्रीन पर मिशेल और ओबामा ने अपना चुंबन प्रदर्शित कर दुनिया के सामने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को उजागर किया।
(8)
·       20 जनवरी, 2013 को वाशिंगटन डीसी में नेशनल बिल्डिंग संग्रहालय के उद्घाटन रिसेप्शन के दौरान राष्ट्रपति ओबामा को किस करतीं मिशेल।
(9)
·       13 दिसम्बर, 2009 को वाशिंगटन डीसी के नेशनल बिल्डिंग संग्रहालय में 'क्रिसमस इन वॉशिंगटन' में शिरकत करते हुए ओबामा दंपति।
(10)
·       19 जून, 2013 को बर्लिन के एक पैलेस में डिनर के दौरान मिशेल राष्ट्रपति ओबामा के माथे पर कुछ पोछते हुए।
(11)
·       सन् 1992 में केन्या में युवा ओबामा जोड़ी।
(12)
·       28 मार्च, 2016 को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में व्हाइट हाउस ईस्टर एग रोल के दौरान एक पुस्तक पढ़ने के बाद राक्षस की नकल करते ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल।
(13)
·       04 जुलाई, 2010 को व्हाइट हाउस की छत से नेशनल मॉल के ऊपर आतिशबाजी को निहारती ओबामा जोड़ी।
(14)
·       20 मार्च, 2009 को व्हाइट हाउस के रेड रूम में मिशेल के साथ शरारत करते ओबामा। यह देखकर उनकी वरिष्ठ सलाहकार वैलेरी जैरेट मुस्कुरा पड़ीं।
(15)
·       21 जनवरी, 2013 को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान अपनी पत्नी मिशेल को अदब से झुककर अपने साथ बुलाते राष्ट्रपति ओबामा।
(16)
·       न्यू हैम्पशायर में 08 जनवरी, 2008 को नाशुआ साउथ हाईस्कूल के जिमखाने के बैक-स्टेज़ में अपने समर्थकों के सामने जाने से पहले पत्नी मिशेल को साथ भावुक ओबामा।
(17)
·       08 जनवरी, 2008 की रात न्यू हैम्पशायर के नाशुआ साउथ हाईस्कूल में एक रैली के बाद अपने समर्थकों के साथ चियर्स मानते हुए बराक़ ओबामा। इस दौरान ओबामा को पीछे से गले लगाकर मिशेल ने उनके सुकून को और बढ़ा दिया।
(18)
·       14 अगस्त, 2010 को फ्लोरिडा की पनामा सिटी बीच पर मिनी गोल्फ के एक राउण्ड में मिशेल के पुट्स को देखते ओबामा।
(19)
·       15 अगस्त, 2010 को फ्लोरिडा की पनामा सिटी बीच पर सेंट एंड्रयूज़ खाड़ी के अपने दौरे के समय एक नाव की रेलिंग पर सहारे के लिए रखा ओबामा जोड़ी का हाथ परस्पर विश्वास को दर्शाता है।
(20)
·       09 दिसम्बर, 2008 को कोलंबिया के विलियम्स ब्रीक स्टेडियम में एक रैली के दौरान ओबामा जोड़ी का मधुर प्रेमालिंगन। उनके साथ में मज़ाक करतीं ओप्रा विन्फ़्रे।
(21)
·       20 जनवरी, 2009 को वाशिंगटन डीसी में वेस्टर्न इनॉग्रल बाल के दौरान पत्नी मिशेल के साथ रोमांटिक डान्स करते ओबामा।
(22)
·       16 अगस्त, 2007 को आयोवा के डेस मोइनेस में आयोवा राज्य मेले के दौरे में अपनी पत्नी मिशेल को एक चंचल चुंबन देते ओबामा।
(23)
·       20 जनवरी, 2009 को एक इनॉग्रल बाल के दौरान गोल्फ़-कार्ट पर सवार ओबामा दम्पति।
(24)
·       आयोवा के डेस मोइनेस में एक कैम्पेन रैली के दौरान ओबामा को भावुक होकर गले लगातीं मिशेल ओबामा।
(25)
·       वाशिंगटन में 20 जनवरी, 2009 को एक इनॉग्रल बाल के दौरान ओबामा और मिशेल साथ में मस्ती से झूमते हुए।
(26)
·       ख़ूनी रविवार की वर्षगांठ और मोंटगोमरी के नागरिक अधिकारों के जुलूस के दौरान ओबामा के भावों को नियंत्रित करतीं मिशेल।
(27)
·       व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में मैरीन की ओर एकांत तलासती ओबामा जोड़ी।
(28)
·       अक्टूबर, 1992 में ओबामा दंपति अपनी शादी के दिन।
(29)
·       16 अगस्त, 2007 को अटलांटिक के फ़ायरग्राउंड में एक कैंपेन इवेण्ट में मौका मिलते ही एक-दूसरे में शामिल हो गयी ओबामा जोड़ी।
(30)

·       01 मई, 2014 को व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में एक कार्यक्रम के रिसेप्शन के दौरान मिशेल को चूमते ओबामा।
(31)
·       28 अप्रैल, 2015 को व्हाइट हाउस में अपने अधिकारियों के साथ जश्न मनाते ओबामा दंपति।
(32)
·       19 मई, 2010 को मैक्सिको के तत्कालीन राष्ट्रपति फेलिप के स्वागत के इंतज़ार से पहले व्हाइट हाउस के मैप रूम में रोमांटिक मिशेल और ओबामा।
(33)
·       27 जुलाई, 2014 को बोस्टन में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपने मुख्य भाषण के बाद समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते ओबामा दंपति।
(34)
@साभारः हफ़िंटन पोस्ट

No comments:

Post a Comment