Saturday, 5 November 2016

डोनाल्ड ट्रंपः एक नज़र में


• अमित राजपूत


जन्मः 14 जून, 1946 ( क्वींस, न्यूयार्क सिटी)

माता-पिताः मरियम ऐनी और फ़्रेड ट्रंप

पूरा नामः डोनाल्ड जॉन ट्रंप

धर्मः प्रेस्बिटेरियन ईसाई

निवासः ट्रम्प टॉवर, मैनहट्टन-अमेरिका

विवाहः ट्रंप ने तीन विवाह किए हैं। 1977 में पहला विवाह इवाना ज़ेल्निकोवा के साथ, दूसरा 1993 में मार्ला मेपल्स के साथ और 2005 में मेलानिया नाउस के साथ।

संतानेः पहली बीवी से- 31 दिसंबर, 1977 को डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, 30 अक्टूबर, 1981 को इवानका ट्रंप और 06, जनवरी, 1984 को एरिक ट्रंप।
दूसरी से- 13 अक्टूबर, 1993 को टिफ़नी ट्रंप।
तीसरी से- 20 मार्च, 2006 को मेलानिया बैरन विलियम ट्रंप।

चाहतः लेखन, फुटबॉल और बेसबॉल

शिक्षाः फ़ोर्धम विश्वविद्यालय गए और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ़ फ़िनान्स एण्ड कॉमर्स में पढ़ाई की।

करिअर की शुरुआतः अपने कॉलेज के समय ही पिता की कंपनी में बिजनेस से करिअर की शुरूआत कर दी थी और 2011 में फोर्ब्स की टॉप 100 सेलिब्रिटी में शामिल हो गए।

व्यवसायः चेयरमैंन और प्रेसीडेण्ड, द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन
अध्यक्ष, ट्रम्प प्लाजा एसोसिएट्स
अध्यक्ष, ट्रम्प अटलांटिक सिटी एसोसिएट्स

अपरेंटिस के प्रस्तोता।
डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर

No comments:

Post a Comment